Tag: heart break quotes

Broken-Heart-Poems-In-Hindi.

Broken Heart Poems In Hindi

वो जो कहते थे

वो जो कहते थे,

ना छोड़ेंगे साथ हमारा

आज वही चले गए करके बेसहारा।

वो जो कहते थे,

ना छोड़ेंगे हाथ हमारा

थाम हाथ बनें है आज किसी और का सहारा।

वो जो कहते थे,

जिंदगी भर साथ निभाने को

आज चार कदम भी ना संग चल सके वो।

वो जो कहते थे,

हर ठोकर से बचाने को

आज खुद ही मार गए ठोकर को।

तुम्हारा एक-एक शब्द

तुम्हारा एक-एक शब्द,

कर गया मुझको नि:शब्द।

दे कर अनगिनत दर्द।

चले गए जाने किस डगर।

तुम्हारा एक-एक शब्द,

याद आ गया कुछ इस कदर।

हो गई जो आंख भी नम।

कैसे करे अब बयां भी हम।

अपना मान कर तुमको

अपना मान कर तुमको,

चाहा भी टूट कर तुमको।

किया हर एक वादा पूरा,

दिया साथ हमेशा तुम्हारा।

छोड़ कर फिर साथ हमारा,

क्यों चले गए करके बेसहारा।

देकर दिल तुमको,

खो बैठे थे खुद को।

खुदा भी मान लिया था तुमको,

इतना चाहने लगे थे तुमको।

जो था ही नहीं कभी मेरा

जो था ही नहीं कभी मेरा।

उस पर हक कैसे जताउं।

जो चाहता था ही किसी और को था।

उस पर मोहब्बत भी कैसे लुटाउं।

चल पड़े छोड़ अकेला

गुस्से में तोड़ कांच,

चले वो अपने ही अंदाज।

मुड़ कर एक बार ना देखा,

टूटा था वहीं हमारा भी ख्वाब।

लिख कर अपना अफसाना,

जो चल पड़े छोड़ अकेला।

यह भी पढ़ें :
 
Poems In Hindi On Love

Short Love Poems in Hindi

Sad Poems In Hindi

Mother’s Day Poems in Hindi

Short Motivational Poems In Hindi

How To Increase Immunity Home Remedies

Uses Of Cloud Computing

What Is Google Ads And How Does Google Ads Work

Best Skincare Products For Hyperpigmentation