Tag: poems on life

Poems About Life in Hindi

Poems About Life In Hindi

          मानवता

मानवता का कौन सा धर्म निभाया।

मानव का कौन सा धर्म है ये बताया।

क्या है हिन्दू, क्या है मुस्लिम।

क्या है सिख, क्या है ईसाई।

मानवता को क्या जिन्दा रख पाया

मानवता का किया कर्ज चुका पाया

मानवता का कौन सा धर्म निभाया।

 बीमारी बड़ी या डर बड़ा ?

बीमारी बड़ी या डर बड़ा ?

बीमारी के आगे डर है बड़ा।

बीमारी से ना मरे लोग,

जितना मरे इस डर से।

बीमारी तो होना काबू,

डर को काबू करना सीखो।

बीमारी से तो लड़ लेंगे,

पहले लड़ना डर से सीखो।

परिंदो सी है ये जिंदगी

परिंदो सी है ये जिंदगी।

यूँ तो आजाद है जिंदगी।

उड़ने को पूरा आकाश है,

ठहरने का ठिकाना नहीं।

उड़ने को संग साथी नहीं।

जितनी ऊँची उड़ान है।

उतना ही खाली आकाश है।

जिंदगी

जीले जरा दो पल की जिंदगी ये।

सुख और दुख है इसमें मिले।

मुसीबतों से तो हर कोई घिरे।

खुशी की खोज हर कोई करे।

जिंदगी में है फिर कैसे गिले।

जीले जरा दो पल की जिंदगी ये।

जीवन-मरण

मरने की है वजह हजार।

जीने की एक वजह तो ढूंढो।

मरना तो है कायरों का काम।

जीना तो है वीरता का काम।

मरना तो है बहुत आसान।

हिम्मत है तो जीके बताओ

यह भी पढ़ें:

Uses Of Cloud Computing

What Is Google Ads And How Does Google Ads Work

Broken Heart Poems In Hindi

Poems To Uplift And Encourage in Hindi

How To Increase Immunity Home Remedies

Best Skincare Products For Hyperpigmentation

Poems In Hindi On Love

Redmi Note 10 Pro Amazon Best Deal In India

Short Love Poems in Hindi

Sad Poems In Hindi

Mother’s Day Poems in Hindi

Short Motivational Poems In Hindi

COVID-19 वैक्सीन की सच्चाई के बारे में कुछ जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए

कोरोनावायरस: सुरक्षित रहने के लिए कोरोनोवायरस महामारी के दौरान आपको पांच गैजेट्स में निवेश..

NEET 2021: Will the NEET UG exam be postponed again? Follow this strategy for..

Poems In Hindi

Poems To Uplift And Encourage in Hindi

क्या तुम वही हो

एक बार खुद से पूछो,

क्या तुम वही हो,

जो पहले कभी थे।

जो हर पल मुस्कुराया करता था।

जो अपने ही ख्यालों में खोया रहता था।

जो हजार उलझनों के होते हुए भी,

हमेशा संघर्ष करता रहता था।

एक बार खुद से पूछो,

क्या तुम वही हो,

जो पहले कभी थे।

क्यों नहीं समझा

मैंने मेरी जिंदगी को क्यों नहीं समझा।

हर बार मुझे धोखा मिला।

प्यार के बदले नफ़रत पाया।

मेरा दामन फिर भी खाली ही रहा।

उम्र भर गलती करता रहा।

नादान बन कर जिंदगी गुजार दिया।

मैंने मेरी जिंदगी को क्यों नहींसमझा।

अचानक कुछ याद आया

अचानक कुछ याद आया।

मैं किसी को याद ना आया।

मेरा दिल बहुत घबराया।

मैंने फिर दिल को समझाया।

चलना होगा अकेले ही,

क्योंकि आया भी था अकेले ही।

अचानक कुछ याद आया।

मैं किसी को याद ना आया।

ख्वाब था छोटा सा अनोखा सा

ख्वाब था एक छोटा सा अनोखा सा।

छोटे से आशियानें में संभाले रखा था।

जो था सबसे प्यारा, जिंदगी से भी ज़्यादा

ना जाने कैसे दूर हो गया आशियानें से।

कैसे ढूंढे ख्वाब अपना अनोखा सा।

ख्वाब था एक छोटा सा अनोखा सा।

मैं तो मैं हूँ

मैं तो मैं हूँ।

तुम किया जानों मुझे।

मुझे तो बस मैंने जाना।

मुझे तो बस मैंने ही संभाला।

मैं तो में हूँ।

मुझे तो मेरे दिल ने ही समझा।

मेरे साथ तो मेरी परछाई चली।

मेरे लिए तो बस मैं हूँ।

मैं कौन हूँ ?

मैं कौन हूँ?

अनकही कहानी हूँ?

अनसुलझी पहेली हूँ?

भटकता मुसाफ़िर हूँ?

एक अनकहा सा राज हूँ?

मैं कौन हूँ?

खुद के लिए काफ़ी हैं

खुद के लिए काफ़ी हैं,

काफ़ी हैं खुद के लिए।

चल लेंगे अकेले ही हम।

लड़ लेंगे अकेले ही हम।

ना होगा कोई सुख दुख में संग,

तो मुस्कुरादेंगे अकेले गम में भी हम।

ना होगा कोई बात करने को संग,

तो बात भी कर लेंगे अपनी परछाई से हम।

यह भी पढ़ें:

Poems In Hindi On Love

Short Love Poems in Hindi

Sad Poems In Hindi

Mother’s Day Poems in Hindi

Short Motivational Poems In Hindi

How To Increase Immunity Home Remedies

love-poems-in-hindi.

Poems In Hindi On Love

अब क्या नाम दें इस रिश्ते को हम

अब क्या नाम दें इस रिश्ते को हम।

फिक्र मुझे भी, फिक्र उन्हें भी।

हमारी हर बात में जिक्र उनका हैं।

उनकी भी हर बात में जिक्र हमारा हैं।

ना सिर्फ दोस्ती ही है, और ना ही है प्यार।

दोस्ती से ज्यादा प्यार से कम।

अब क्या नाम दें इस रिश्ते को हम।

        वक्त बदले , हालात बदले

वक्त बदले , हालात बदले।

मगर ए दोस्त तु ना बदला।

हर सुख में हर दुख में,

साथ जीते साथ हारे।

कभी तुने हमको तो कभी हमने तुमको,

हर वक्त संभाला।

आंखें मेरी नम आंसू तेरे निकले,

चोट हमें लगी तो दर्द तुझे हुआ।

वक्त बदले , हालात बदले।

मगर ए दोस्त तु ना बदला।

           अहसास

यूं तो हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं।

मगर एक अहसास तो है।

अहसास है अहसास ही तो है।

मेरे बिन बोले तेरा मुझे समझ लेना।

इशारों ही इशारों में सब कह देना।

अहसास है अहसास ही तो है।

अहसास, जो हम दोनों को जोड़ता है।

अहसास, जो हम दोनों को महसूस होता है।

अहसास है अहसास ही तो है।

यूं त हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं।

मगर एक अहसास तो है।

बहुत खास हो तुम

किसी के मुस्कुराने की वजह हो तुम।

करे हर कोई प्यार तुमसे वो इंसान हो तुम।

एक राह पर कोई तुम्हारा हाथ थाम सके,

वो मुसाफिर खास हो तुम।

करे जो हर कोई विश्वास तुम पर,

वो अनकहा सा राज हो तुम।

कोई माने या ना माने,

हमारे लिए बहुत ही खास हो तुम।

           इजहार

सूनी राह पर, सूनी आंखें,

करती है आज भी तेरा इंतजार।

कभी तो तू आए और में करूँ,

अपने प्यार का इजहार।

यह भी पढ़ें:

Short Love Poems in Hindi

Sad Poems In Hindi

Mother’s Day Poems in Hindi

Short Motivational Poems In Hindi

How To Increase Immunity Home Remedies