love-poems-in-hindi.

Poems In Hindi On Love

अब क्या नाम दें इस रिश्ते को हम

अब क्या नाम दें इस रिश्ते को हम।

फिक्र मुझे भी, फिक्र उन्हें भी।

हमारी हर बात में जिक्र उनका हैं।

उनकी भी हर बात में जिक्र हमारा हैं।

ना सिर्फ दोस्ती ही है, और ना ही है प्यार।

दोस्ती से ज्यादा प्यार से कम।

अब क्या नाम दें इस रिश्ते को हम।

        वक्त बदले , हालात बदले

वक्त बदले , हालात बदले।

मगर ए दोस्त तु ना बदला।

हर सुख में हर दुख में,

साथ जीते साथ हारे।

कभी तुने हमको तो कभी हमने तुमको,

हर वक्त संभाला।

आंखें मेरी नम आंसू तेरे निकले,

चोट हमें लगी तो दर्द तुझे हुआ।

वक्त बदले , हालात बदले।

मगर ए दोस्त तु ना बदला।

           अहसास

यूं तो हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं।

मगर एक अहसास तो है।

अहसास है अहसास ही तो है।

मेरे बिन बोले तेरा मुझे समझ लेना।

इशारों ही इशारों में सब कह देना।

अहसास है अहसास ही तो है।

अहसास, जो हम दोनों को जोड़ता है।

अहसास, जो हम दोनों को महसूस होता है।

अहसास है अहसास ही तो है।

यूं त हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं।

मगर एक अहसास तो है।

बहुत खास हो तुम

किसी के मुस्कुराने की वजह हो तुम।

करे हर कोई प्यार तुमसे वो इंसान हो तुम।

एक राह पर कोई तुम्हारा हाथ थाम सके,

वो मुसाफिर खास हो तुम।

करे जो हर कोई विश्वास तुम पर,

वो अनकहा सा राज हो तुम।

कोई माने या ना माने,

हमारे लिए बहुत ही खास हो तुम।

           इजहार

सूनी राह पर, सूनी आंखें,

करती है आज भी तेरा इंतजार।

कभी तो तू आए और में करूँ,

अपने प्यार का इजहार।

यह भी पढ़ें:

Short Love Poems in Hindi

Sad Poems In Hindi

Mother’s Day Poems in Hindi

Short Motivational Poems In Hindi

How To Increase Immunity Home Remedies

One response to “Poems In Hindi On Love”

  1. Exceptional and also extremely exciting blog. Will certainly
    review a lot more from now on.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version