All posts by Vishal Pandey

संदेश एप

आया भारत का अपना “संदेश एप”(SANDES)!

संदेश एप (sandes) :- भारत का अपना व्हाट्सअप

बीते कुछ समय से सिक्योरिटी और डाटा लीक जैसे कारणों से भारत में कई सारे एप विवाद का मुख्य केंद्र रहे | जहाँ विपक्ष सरकार ने डाटा सिक्योरिटी को ले कर कई सवाल उठाये, वही आम जनता को भी इस सवाल ने बहुत परेशान किया की अगर उनका पर्सनल डाटा, विदेशी कंपनियां लीक कर दें तो क्या हो ? और इन्ही कुछ कारणों से पुरे साल सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल बनी रही | पर इस सवाल ने ना तो जनता को और न ही सरकार को चैन से बैठने दिया और यह लाज़मी भी था, सवाल पर्सनल डाटा का जो है | अब इन्ही मुद्दों को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है जो शायद आम जनता को थोड़ी राहत और सिक्योर सोशल मीडिया दे सकता है जिसका जनता को बेसब्री से इंतज़ार था| तो क्या है वो खबर आइये जानते हैं विस्तार से |

भारत सरकार ने किया संदेश एप लॉंच!

भारतीय नागरिको की निजी जानकारियों को विदेशी कंपनियों द्वारा चोरी होने से बचाने के लिए भारत सरकार ने लॉंच किया संदेश एप, जिसमे वह सभी फीचर्स मौजूद हैं जो की व्हाट्सप्प जैसे एप्लीकेशन में देखने को मिलते हैं | निश्चित ही यह भारत सरकार का एक बहुत अच्छा डिजिटल प्रयास है और युवाओं द्वारा भी इस एप को और भारत सरकार के इस प्रयास को बहुत सराहा जा रहा है | संदेश एप का काफी समय से ट्रायल चल रहा था जहाँ सरकारी कर्मचारियों को इस एप को इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गयी थी पर अभी हाल ही में भारत सरकार ने संदेश एप को सभी नागरिको के लिए उपलब्ध करवा दिया| आइये जानते हैं की संदेश एप को कैसे और कहा से डाउनलोड किया जा सकता है और इसमें कोनसे फीचर्स मौजूद है|

कैसे और कहाँ से करें संदेश (sandes) एप डाउनलोड?

कहाँ से करें डाउनलोड?

वैसे तो एंड्राइड यूज़र्स सभी तरह के एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन संदेश एप अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है| इसी तरह से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर भी यह एप अभी तक नहीं आया है| लेकिन अगर आप एक आई फ़ोन यूजर हैं तो आप इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं| एंड्राइड यूजर और आई फ़ोन यूजर इस एप को भारत सरकार की वेबसाइट https://www.gims.gov.in/dash/dlink से भी डाउनलोड कर सकते हैं | एंड्राइड फ़ोन के लिए यह एप 29MB का है और आई फ़ोन के लिए 62MB का| 5.0 या इससे ऊपर के एंड्राइड वर्शन में ही संदेश एप इनस्टॉल किया जा सकेगा वही आई फ़ोन वर्शन 11 या उससे ज्यादा वाले फ़ोन में ही इनस्टॉल किया जा सकेगा| एप फाइल को साइट से डाउनलोड करने के बाद कोई भी यूजर इसे आसानी से इसे इनस्टॉल कर सकता है|

संदेश एप
Gims Government Site View

संदेश एप पर कैसे रजिस्टर करें खुद को?

इस एप को इनस्टॉल करने के बाद आप अपने स्क्रीन पे वेरिफिकेशन के 2 विकल्प देखेंगे जिसमे से पहला अपने मोबाइल नंबर के द्वारा और दूसरा ईमेल के द्वारा किया जा सकता है, हालाँकि ईमेल वेरिफिकेशन अभी एक्टिवेट नहीं किया गया है इसीलिए आपको अपने फ़ोन नंबर से ही खुद को वेरीफाई करवाना होगा| खुद को संदेश एप पर वेरीफाई करवाने के बाद आपको अपना नाम, जेंडर, प्रोफाइल पिक्चर आदि का चयन करना होगा जिसके बाद आप एप के मैन पेज पर पँहुच जाएंगे और इसके बाद आप बहुत आसानी से एप इस्तेमाल कर सकते हैं|

क्या हैं संदेश एप के फीचर्स?

इस एप में लगभग वह सभी फीचर्स उपलब्ध हैं जो व्हाट्सप्प जैसे एप में पाए जाते हैं| इस एप में फ्री चैटिंग सुविधा उपलब्ध है| यहाँ कोई भी यूजर बड़ी आसानी से किसी को फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो इत्यादि भेज सकता है| अलग अलग ग्रुप चैटिंग फीचर भी यहाँ देखने को मिलता है| इसके साथ आप वीडियो तथा ऑडियो कॉल का भी लाभ उठा सकते हैं जो की “एच डी” क्वालिटी होने का अनुमान है| इमोजी के साथ इस एप में जिमोजी जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं| यह एप यूजर्स के लिए एक नया अनुभव होगा|

क्या संदेश एप वव्हाट्सप्प की सभी जरूरतों को पूरा करेगा?

भारत देश में व्हाट्सप्प एप की जड़ें इतनी गहरी और फैली हुई है की समय में उसकी जरूरतों को पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है| चाहे निजी काम हो या व्यावसायिक, लोगों ने अपने जीवन शैली में व्हाट्सप्प को एक अलग जगह दी हुई है जिसे भर पाना इतना आसान नहीं होगा| परन्तु संदेश एप जैसे डिजिटल प्रयास और उनमे जरूरी बदलाव के द्वारा यह संभव अवश्य है|

अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब वीडियो देखें|

कैसे करें संदेश एप इनस्टॉल?

संदेश एप पर अपने सुझाव सांझा करने के लिए कमेंट करें| लाइक और शेयर करके हमें सपोर्ट करें| साथ ही किसी और विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट और सब्सक्राइब अवश्य करें|
धन्यवाद
!

Also read:

PROTEST OR A PLANNED PLOT

PM Modi`s Warning Against “Foreign Destructive Ideology” and “Andolan Jivi Groups” in Rajya Sabha.

टुटा ग्लेशियर ,मची तबाही |

PM Modi

PM Modi`s Warning Against “Foreign Destructive Ideology” and “Andolan Jivi Groups” in Rajya Sabha.

Modi Warns Andolan Jivi
PM Modi says that now a days some paid peoples started involving themselves in every protest.

Modi says that there are some people born in this country just to protest, no matter what the protest is. This group of people involves in a student protest, lawyers protest, farmers protest to just inflame the protest without knowing even 1% about the whole protest. PM Modi named such groups “Andolan Jivi”. (Andolan Jivi means the people who can`t survive if they do not involves in Andolan)

What are the reasons for doing this?

  • The very first reason is Publicity. Yes, some people do this activity to just get attention from the public and after that, they start their political journey. There are many people who planted their political tree on the land of protest.
  • “Money” is the second main reason for performing such activity. Peoples get paid for participating and inflaming the protest by some other political parties.
  • Without knowing the fact some people participate to just support their favorite political parties.

In this speech, PM stated that such Andolan Jivi groups misguide the normal people, and the innocent people got misguided by them. PM requested to the citizens to not get misguided by them and to identify such groups who reached everywhere and push their ideology towards the innocent people.

According to PM what is the “New FDI”?

PM mentioned some “New FDI” in his speech in Rajya Sabha. Indirectly PM indicated the celebrities of other countries as “New FDI” who are posting the things on social media to just inflame the protest with no sense. In this speech PM said that the meaning of “New FDI” is “Foreign Destructive Ideology”. We have seen that nowadays foreign celebrities are taking more interest in India`s internal matter.

What is the reason behind the celebrities of other counties taking more interest in India`s internal matter?

These celebrities want nothing but just their fan following. They thought that doing this will make them more popular in the world or it will increase their followers on social media. Accept this, some of them are doing this to ruin the image of India in the world. Similarly, If you can Gretta tried to ruin the image by continues posting about Farmers Protest, but by mistake, she also uploaded the tool kit in which it is already mentioned what is going to happen in India on 26th Jan, which indicates that this was pre-planned by some organization.

But finally, the Indian government clearly stated that “No one is allowed to interfere in our internal matter. We will handle it.

Indian Government asks Twitter to remove 1178 accounts!

The government asks Twitter to remove those 1178 accounts which are promoting Farmers Protest from Khalistan or Pakistan because these countries only want to inflame the protest. Such people don`t really want to help our farmers. They are spreading hate from their posts. With this PM also appeals to the citizens to ignore such negative posts spreading by the peoples of other counties.

What PM Modi said to the farmers?

PM Modi appealed to the farmers to end the agitation, the government will remove the lacunae of the farm bill. The government is making the market better for the farmer so they can earn more with their productivity. He also said that farmers no need to be worried about MSP, it will be there forever. He said that the opposition is only promoting their false agenda by sending these Andolan Jivi, before the bill they were saying to improve the market for farmers and after the bill, they are creating the false image of this bill for their personal benefits.

PM Modi warns “Andolan Jivi”

Give your feedback in the comment section.

Also read:

The Family Man Season 2 Release Date 2021 Postponed

Arsenic Contamination: The Silent Killer Of India