POEMS ABOUT SUN & MOON

सुबह की नमस्कार

रात भर की चाँदनी में,

चमक उसकी रोशनी का,

करते सब इंतजार है।

होती जो सुबह एक रोज,

उठ कर सबसे पहले सब,

शीश झुका के करते नमस्कार है।

रात की सुबह

रात रातभर राह देखती।

रात रातभर तरसती रहती।

रात  रातभर लेती है इम्तहान,

करवाती है पूरी रात सुबह का इंतजार।

हो जाती आने में जो उसको देरी,

सोचती फिर किया होगी रोशनी सुनहरी।

करती फिर भी उसकी रोशनी का इंतजार,

फिर से करती एक नई शुरुआत।

सूरज चाँद

सूरज तो था नादान बड़ा,

जो वो चाँद ले आया,

करने रातों के अंधियारे को रोशन।

चाँद तो बड़ा ही चालबाज निकला,

वो तो ले आया संग चाँदनी अपने,

लिखने अपनी मोहब्बत का अफसाना।

चाँद और चाँदनी

चाँद एक रोज जो,

करता खुद में गुरूर था,

पल भर में ही तोड़ा गुरूर,

चाँदनी ने हुआ जो वो बेहाल।

हुआ जो वो दीवाना चाँदनी का,

कुछ ऐसे हुआ वो घायल,

करता है अब इंतजार रात का,

करने इश्की चाँदनी के साथ।

चाँद संग चाँदनी

चाँदनी संग चाँद,

कर रहे थे अपने प्यार का इजहार,

लिख रहे थे अपने इश्क का फरमान,

हो रहा उन दोनों को एक ही अहसास,

सितारे भी कर रहे थे उनकी इश्की का इंतजार,

फिर हुआ जो सूरज से सामना हो कर सवेरा।

फिर बिन कुछ कहे होना पड़ा,

जो एक दूजे से रुखसत,

लिए दिल में हजार अहसास,

एक दूजे के दिल को समझाया फिर,

फिर से आएंगी वो अहसासों के पल,

तभी होगा अपना भी मिलन।

सूरज की पहली किरण

सूरज की पहली किरण देती है ये विश्वास।

खुशियाँ यहीं है हमारे आसपास।

थोड़ा संभल कर ढूँढना खुशियों को।

संग रखना थोड़ा संयम भी खुशियों के वास्ते।

क्योंकि खुशियाँ हैं ही हमारे वास्ते।

होगी खुशियाँ ढेर सारी फिर हमारे जीवन में।

कुदरत की चाहत

हर रात हम तड़पते है,

सूरज की रोशनी की चाहत में।

ठीक उसी तरह तड़पता है चाँद,

अपनी चाँदनी की चाहत में।

यह भी पढ़ें:

Poems on Daughter in Hindi

Romantic Poems In Hindi

What Are Back links

Poems To Uplift And Encourage in Hindi

Short Motivational Poems In Hindi

COVID-19 वैक्सीन की सच्चाई के बारे में कुछ जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए

कोरोनावायरस: सुरक्षित रहने के लिए कोरोनोवायरस महामारी के दौरान आपको पांच गैजेट्स में निवेश..

kashyap anjali

Thoughts on my mind Positive thoughts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *